खबरेविदेश

फ्रांसीसी पत्रिका शार्ली एब्दो को फिर मिली धमकी

पेरिस, 07 नवम्बर (हि.स.)। फ्रांस में बलात्कार’ के आरोपों का सामना कर रहे इस्लामी शोधकर्ता तारिक रमदान के कार्टून को लेकर पत्रिका शार्ली एब्दो के कर्मचारियों को एक बार फिर जान से मार डालने की धमकी मिली है। यह जानकार मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि इस पत्रिका के कार्यालय पर साल 2015 में पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून के प्रकाशन के बाद आतंकी हमला हो चुका है।अब इस पत्रिका ने पिछले बुधवार के अंक में रमदान का यह कहते हुए एक कार्टून पब्लिश किया है कि ‘मैं इस्लाम का छठा स्तंभ हूं।’ 

वियतनाम में बाढ़ और तूफान का कहर , अब तक 61 मरे

रमदान ऑक्सफोर्ड के प्रोफेसर हैं और फ्रांस में उनकी छवि रूढ़ीवादी इस्लामी बुद्धिजीवी की है। हॉलीवुड के फिल्म निमार्ता हार्वे वेन्स्टीन के मामले के बाद सामने आ रहे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच दो महिलाओं ने रमदान पर बलात्कार का आरोप लगाया है। बहरहाल, 55 वर्षीय रमदान ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “ यह मेरे विरोधियों द्वारा चलाया गया झूठा अभियान है।” 

Related Articles

Back to top button
Close