फेसबुक पर कुछ इस तरह अरबों का लालच देकर लगाया लाखों का चूना !
सहारनपुर, 01 जुलाई : करीब 14.5 मिलियन डॉलर पाने के लालच में एक युवक ठगी का शिकार हो गया। फेसबुक पर फेक आईडी के जरिए दिए गए खाता नंबर में करीब पौने चार लाख रुपये जमा करवाकर उसे लाखों का चूना लगा दिया गया। थाना सदर बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नागल के गांव मीरपुर मोहनपुर निवासी विनीत कुमार के मुताबिक, फेसबुक पर फेक आईडी के जरिए खुद को रियान बैंक आॅफ ब्रिटेन की सीनियर आॅडिटर बताकर एक युवती ने उसे बताया कि बैंक के एक खाते में 14.5 मिलियन डॉलर जमा है। मगर खाताधारक की मौत हो चुकी है। उसका कोई वारिश नहीं है। अगर वह चाहे तो यह अकूत धन उसे मिल सकता है।
जेटली का खुलासा, एक बार भी जीएसटी को लेकर नहीं हुई थी असहमति
इसके लिए उसे 40 प्रतिशत और बाकी दो प्रतिशत टैक्स युवती का कटेगा। विनीत ने दो-तीन बार मैसेज बाक्स में हुई बातचीत के आधार पर भरोसा कर लिया। उसने अलग-अलग तारीख में 3,72,150 रुपये जमा कर दिए। बाद में उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। विनीत कुमार की तहरीर पर थाना सदर बाजार पुुलिस ने फेसबुक धारक महिला, खाता धारक और बताए गए बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।