खबरेमुंबई

फेसबुक के प्यार ने पहुचाया शलाखों के पीछे

केशव भूमि नेटवर्क = अरुणाचल प्रदेश की एक नाबालिक युवती पनवेल तक पहुच गयी।  वजह था फेसबुक का प्यार।  जी हां वह फेसबुक पर एक युवक से चेटिंग करते-करते उसके मोहब्बत के जाल में फश गयी।  वह प्यार में इतनी अंधी  हो गयी कि वह सामाजिक रिस्तो को तिलांजलि देकर अरुणाचल से मुम्बई पनवेल अपने प्रेमी के पास पहुच गयी।  वह भूल बैठी थी के रिल लाइफ और रियल लाइफ में जमीन आशमान का फर्क होता हैं  .

अरुणाचल प्रदेश के बोर्डिंग कॉलेज में 12  की यह छात्रा जिवन के रंगीन सपनो का ख्वाब देखकर नवी मुम्बई के सरजमीं पर कदम रखी   और जीवन को अपने ढंग से जीने का ताना बाना बुनने लगी।  वह अपने प्रेमी किरण कमल दास  के घर लगभग १२ दिनों तक रही। लेकीन प्यार का भूत तब उत्तर गया जब प्रेमी और प्रेमिका के रुपये ख़त्म हो गए।  तब लड़की ने अपने घर अरुणाचल फ़ोन से संपर्क किये और कुछ रुपियो की मांग की।  हलाकि लड़की के गुमसुदा की रिपोर्ट अरुणाचल प्रदेश पुलिस थाने में दर्ज करवाई जा चुकी थी।  फोन आने पर नाबालिक के परिवार ने पुलिस को सारी बाते बताई और भेजे गए बैंक का अकॉउंट नंबर और नाम पुलिस को बता दिया।

जिसके बाद अरुणाचल पुलिस ने नवी मुम्बई पनवेल ग्रामीण पुलिस से संपर्क किया।  तब जाकर पनवेल पुलिस नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी किरन दास को गिरफ्तार कर लिया।  फिलहाल नाबालिक लड़की को सुधार गृह भेज दिया गया हैं।  और किरन कमल दाश को जेल।  पनवेल पुलिस की माने तो किरण ने अपने फेसबुक पर फर्जी फोटो लगाया था , जिसके झांसे में नाबालिग फश गयी.

Related Articles

Back to top button
Close