खबरेस्पोर्ट्स

फीफा विश्व कप 2018: छेत्री करेंगे स्पेन का सम्रर्थन

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री फीफा विश्व कप में स्पेन की टीम का समर्थन कर रहे हैं। छेत्री काफी समय से स्पेन को फॉलो करते रहे हैं हालांकि उन्हें अपनी पसंदीदा टीम के पफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हैं।छेत्री ने किसी टीम के चैंपियन बनने की भविष्यवाणी तो नहीं की, पर जिन चार टीमों को दावेदार बताया उसमें स्पेन भी शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस बार खिताब जर्मनी, ब्राजील, स्पेन, फ्रांस और बेल्जियम में से ही कोई टीम जीतेगी। इनमें जर्मनी की संभावना ज्यादा है। इंग्लैंड को कम करके आंका जा रहा है, पर अगर यह टीम अलटफेर कर दे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।’ छेत्री से जब पूछा गया कि आखिर ऐसा क्या है जो इन टीमों के चैंपियन बनने की संभावना उन्हें सबसे ज्यादा लग रही है तो उनका जवाब था कि ये सभी टीमें बड़े टूर्नामेंटों की टीम हैं और ये जानती है कि बड़े स्तर पर किस प्रकार खेला जाता है।

Related Articles

Back to top button
Close