मनीला, 26 सितम्बर (हि.स.)। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के मनीला स्थित निवास के पास मंगलवार को हुई गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, हालांकि गोलीबारी के दौरान राष्ट्रपति अपने निवास के पास नहीं थे। यह जानकारी राष्ट्रपति के सुरक्षा इकाई के प्रमुख ने मंगलवार को दी।
राष्ट्रपति सुरक्षा समूह प्रमुख लोप डागॉय ने पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि सुरक्षाकर्मी की मौत छाती में गोली लगने से हुई थी। बाद में कर्मी का शव उसकी पत्नी को राष्ट्रपति निवास के पास सुरक्षाकर्मियों के मालाचनांग पार्क में स्थित बेस पर मिला। साथ ही यह भी कहा, ‘हम गलत खेल को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
जो निश्चित रूप से कोई नाटक नहीं है।’ साथ ही सुरक्षा समूह चीफ ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। और इसकी जांच की जा रही है। और संभावना है कि यह एक दुर्घटना थी, लेकिन क्या हुआ इसका निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।