फारुख अब्दुल्ला ने फिर से अलापा पाक से बातचीत का राग
नई दिल्ली, 21 जुलाई : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीनगर सांसद फारुख अब्दुल्ला ने एकबार फिर हुर्रियत नेताओं के जरिये बातचीत को कश्मीर समस्या का हल बताया है। फारुख ने कहा कि कश्मीर समस्या का समाधान बातचीत से ही सम्भव है। सरकार को इस दिशा में प्रयास करना चाहिए जिससे घाटी में शांति स्थापित की जा सके।
अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा, ‘आपको बैल को पकड़ने के लिए उसके सींग को पकड़ना पड़ता है। कभी-कभी आप ऐसा करते हैं।’
उन्होंने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्वयं कहा था कि मैं कश्मीर समस्या का समाधान चाहता हूं, जबकि हमने उनसे राय नहीं मांगी थी। चीन ने भी कहा कि वे कश्मीर में मध्यस्थता करना चाहते हैं।
MP : पुल से नीचे गिरी प्राइवेट मिनी बस , 24 घायल
फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में शांति स्थापित करने को बातचीत ही जरिया है। आज के समय में हम युद्ध नहीं कर सकते हैं। उनके पास भी परमाणु बम हैं और आपके पास भी हैं। इसलिए युद्ध रास्ता नहीं है, बातचीत रास्ता है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार को दोस्तों का उपयोग करना चाहिए और बातचीत के माध्यम से हल निकालना चाहिए।