फ़िल्म सिटी पर फिर मंडराने लगा अंडरवर्ल्ड का साया……..
मुंबई: फ़िल्म सिटी में क्या एक बार फिर खूनी खेल की तैयारी हो रही है ? शूटिंग सेट का फ्लोर बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टर को ठीक वैसे ही धमकी मिल रही है जैसे पिछले साल राजू शिंदे को मिली थी। बाद में राजू शिंदे की हत्या हो गई थी। अंधेरी में रहने वाले जॉनसन परेरा सालों से गोरेगांव फिल्मसिटी में सेट फ्लोर कांट्रैक्टर हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों से फ़िल्मसिटी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। क्योंकि कोई फ़ोन कर उन्हे अपने लोगों को काम देने और प्रोटेक्शन मनी देने के लिए धमका रहा है।
जॉनसन परेरा ने बताया कि पहला फ़ोन उन्हें अगस्त 2015 में आया था। फ़ोन करने वाले ने खुद को दगड़ी चॉल का भाऊ बताया और बोला कि हमारे लड़के सन्नी और बंटी को सेट का कुछ काम दो साथ में मुझे प्रोटेक्शन मनी। नहीं देने पर नतीजा अच्छा नहीं होगा। फ़ोन से डरे जॉनसन ने एमआईडीसी पुलिस थाने में शिकायत की। पुलिस ने तब तो उन्हें सुरक्षा दे दी। लेकिन कुछ ही दिनों में वापस भी ले लिया। तब से जॉनसन डरे सहमे से घर में ही रहने को मजबूर हैं। हैरानी की बात है कि जॉनसन को धमकी अगस्त 2015 से मिल रही है। उनका पीछा भी किया जा चुका है। कुछ लोग घर तक भी आ चुके हैं। पिछले साल ऐसी ही धमकी जॉनसन के पार्टनर राजू शिंदे को भी मिली थी। बाद में फिल्म सिटी में ही उन्हें गोली मार दी गई। बावजूद इसके पुलिस ने धमकाने वाले को पकड़ना तो दूर जॉनसन को ठीक से सुरक्षा भी नहीं दे पाई है। पुलिस की मानें तो धमकी देने वाले का कॉल लोकेशन नाशिक जेल के आसपास ही आ रहा है। पुलिस ने उसकी पहचान भी कर ली है। पता चला है कि अब वो शख्स नागपुर के जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। सवाल है जब उसकी पहचान हो गई है तो अब तक पकड़ा क्यों नहीं गया ? मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी का कहना है जांच चल रही है जल्द ही आरोपी हमारे कब्जे में होगा। उधर जेल आईजी भूषण उपाध्याय का कहना है कि उन्हें मामले की जानकरी नहीं है। लेकिन अगर मुंबई पुलिस इस तरह की कोई सूचना देगी तो जरूरी कार्रवाई की जायेगी। सवाल सिर्फ एक सेट कॉन्ट्रैक्टर का नहीं है। सवाल फिल्मसिटी में गैंगस्टरों की बढ़ती रुचि का है। कहीं इनकी नजर फिल्म सिटी के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्तावित 2625 करोड़ रुपये पर तो नहीं?