जोरहाट, 22 फरवरी (हि.स.)। जोरहाट मेडिकल कॉलेज (जेएमसीएच) के एक छात्र, चिन्मय कलिता को पुलिस ने बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। चिन्मय पर आरोप है कि उसने फर्जी जाति-प्रमाण पत्र देकर जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिला लिया था।
सिलीगुड़ी गांव निवासी चिन्मय कलिता द्वारा जेएमसीएच में दाखिले के समय दिए गए जाति प्रमाण-पत्र की जांच के दौरान उसकी प्रमाणिकता पर प्रबंधन को संदेह हुआ। इस पर जेएमसीएच प्रबंधन ने जांच की और रिपोर्ट में उसका जाति-प्रमाण पत्र फर्जी पाया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसने कार्रवाई करते हुए छात्र को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
राज्य की अनुसूचित जाति छात्र संस्था पिछले काफी समय से ये आरोप लगाता आ रहा है कि सरकारी नौकरियों व अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए लोग फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बनवा रहे हैं। इसके चलते मूल हिताधिकारी अपने अधिकारों से वंचित होता जा रहा है।