खुलासा : पढ़े प्लास्टिक के अंडो पर क्या बोले दुग्धविकास मंत्री महादेव जानकर .
मुम्बई, 18 अप्रैल (हि.स.)। प्लास्टिक के अंडे को लेकर लोगों में संदेह की भावना है, परंतु प्लास्टिक के अंडे को लेकर की गई अभी तक की जांच में कुछ नहीं पाया गया है। इस आशय की जानकारी पशुसंवर्धन व दुग्धविकास मंत्री ने महादेव जानकर ने पत्रकारों को दी है।
गौरतलब है कि पशु संवर्धन व दुग्ध विकास मंत्री समुद्र में नाव से प्रवास करते हुए मत्स्य विभाग के कामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्लास्टिक के अंडे में जांच में कुछ नहीं निकला। उल्लेखनीय है कि कोलकाता में प्लास्टिक के अंडों के पाए जाने की खबर से सनसनी फैल गई थी, इसके बाद ठाणे जिले में कुछेक जगहों पर प्लास्टिक के अंडे पाए जाने का समाचार प्रकाशित हुआ।
भाजपा सरकार किसानों को गुमराह कर रही हैं : अजीत पवार
इसके बाद राज्य का एफडीए तंत्र सतर्क हुआ और पाए गए प्लास्टिक के अंडों को बरामद करके उसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया। जांच में कुछ भी गलत होने की बात सामने नहीं आई है। मंत्री ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा है कि प्लास्टिक के अंडे की बात करना कोरी अफवाह है, इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।