पूर्णिया, 15 अगस्त : पूर्णिया से मात्र 9 किलोमीटर की दूरी पर कसबा प्रखंड के मुख्य बाजार में लगभग 4 फिट पानी घुस गया। रविवार दिन से ही कसबा के लोग मीडिया एवं प्रशासन को इसकी सूचना दे रहे थे। गौरतलब है कि कसबा लगभग 20 हजार की आबादी वाला बाजार है। बाढ़ के कारण यहां जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री आज भी करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
प्रखंड में बाढ़ आने से मंगलवार सुबह कसबा के मदार घाट में नहाते वक्त चार बच्चे पानी में डूबकर मर गए। मरने वाले सभी बच्चे कसबा के ही बताए जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया सदर एसडीम रविंद्र कुमार वहां पहुंचे। गोताखोरों ने दो बच्चों के शव को निकाल लिया है। वहीं, दो और बच्चों के शवों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि पूर्णिया में 8 लोगों के और बाढ़ में मरने की सूचना है।