चंडीगढ़, = नोटबंदी के बाद बड़ी मात्रा में नई करेंसी मिलने का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। हरियाणा के कुरूक्षेत्र में पुलिस ने एक कार से साढ़े आठ लाख रूपये की नई करेंसी बरामद की है। पुलिस द्वारा बरामद रकम को आयकर विभाग ने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को शुक्रवार की रात्रि में गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में बड़ी मात्रा में नई करंसी यमुनानगर ले जायी जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस की अपराध शाखा-2 ने शुक्रवार की रात में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रतापगढ़ गांव के नजदीक नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग प्रारम्भ कर दी। इसी बीच पुलिस को एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस की टीम ने जब उसे रोकने के लिए इशारा किया, तो चालक वाहन को लॉक कर खेतों की तरफ भागने लगा।
पुलिस के जवानों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। इसके बाद पुलिस टीम ने वाहन का लॉक खोलकर जब उसकी तलाशी ली। तो उसमें से साढ़े आठ लाख रूपये की नई करेंसी मिली। पुलिस टीम ने गाड़ी को सदर थाने के हवाले करने के साथ ही पूरे मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने रात में ही बरामद रकम को अपने कब्जे में ले लिया। आयकर विभाग के अधिकारी व पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।