पीएनबी घोटाला: सुप्रीम कोर्ट 23 फरवरी को करेगा जनहित याचिका पर सुनवाई
नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) के घोटाले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी से जांच कराने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 23 फरवरी को सुनवाई करेगा। मंगलवार को जब इस याचिका पर सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया गया तो कोर्ट ने 23 फरवरी को सुनवाई करने का फैसला किया।
बतादें कि याचिका वैभव खुरानिया ने दायर की है। खुरानिया नीरव मोदी के गीतांजलि जेम्स में निवेशक भी हैं। याचिका में कहा गया है कि कंपनी ने खुरानिया के साथ 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
याचिकाकर्ता के मुताबिक उन्होंने मेहुल चोकसी से मुलाकात करके गीतांजलि जेम्स में निवेश किया था और स्टोर खोला था। कुछ ही महीनों में पता चला कि कंपनी की हालत खस्ता है और उनका स्टोर तीन-चार महीनों में ही बंद हो गया। याचिका में कहा गया है कि खुरानिया ने पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की। इसे लेकर जब ने हाईकोर्ट गए तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।