Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघर : सुरन के फूल में प्रकट हुए गणेश भगवान , देखने के लिए उमड़ी भक्तो की भीड़ !

केशव भूमि नेटवर्क 26 अप्रैल  :  पालघर जिला के विक्रमगढ़ में  घनश्याम आलसी  के घर में रखे गए सूरन के फुल में गणपति भगवान की मूर्ति के आकार की प्रतिमा निकलने पर  उसे देखने के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ी पड़ी.

kbn 10 news murti

बताया जा रहा है कि विक्रमगढ़ के रहने वाले घनश्याम आलसी ने कुछ महीने पहले खाने के लिए कुछ सूरन अपने घर में रखे थे . गुरुवार को जब वह कमरे में सुरन लेने के लिए गए तो उन्होंने देखा की एक सुरन में फूल खिला है  और उस फूल के अंदर भगवन गणेश की प्रतिमा की तरह एक  प्रतिमा बनी हुई है ,जिसे देखकर वह आश्चर्य चकित रह गए .

लेखक चेतन भगत पर लगा चोरी का आरोप !

 जिसके बाद उन्हों ने इसकी जानकारी अपने परिवार व आस पास वालो को दी . जानकारी मिलते ही आप पास के लोग जमा हो गए , और सूरन के फूल में बने प्रतिमा को घर के अंदर एक जगह पर रख कर उसकी पूजा अर्चना  शुरू कर दिया. देखते ही देखते यह बात पुरे क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गयी , और इस प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी . लोग इस प्रतिमा को देखने के बाद उसकी पूजा अर्चना कर रहे है .

Related Articles

Back to top button
Close