पालघर लोकसभा चुनाव 2019 : महाअघाड़ी से बविआ के पूर्व सांसद बलीराम जाधव , राजेश पाटिल ने भरा नामांकन
केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर .9 अप्रैल : पालघर लोकसभा (palghar lok sabha chunav 2019 )सीट से बविआ, कांग्रेस ,एनसीपी ,सी.पी.एम. महाअघाड़ी के उम्मीदवार पूर्व सांसद बलीराम जाधव , राजेश पाटिल ने गाजे बाजे के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामंकन भरा । इस दौरान आदिवासी समाज के लोग अपने पारंपरिक नाच गानों के साथ लोगो के उत्साह को बढ़ाते हुए नजर आये .
बता दे की 4 अप्रैल को नामांकण भरने के बाद शिवसेना के एकनाथ शिंदे ,BJP के शिक्षामंत्री विनोद तावड़े , गठबंधन के उम्मीदवार राजेन्द्र गावित व अन्य नेता लगातार बहुजन विकास अघाड़ी पर हमला बोल रहे है। उनका कहना था कि हमारे विरोधी पार्टी का उम्मीदवार नामांकन भरने से पहले ही मैदान छोड़ कर भाग गए है. उनका चुनाव निशान भी गायब हो गया है,अब उन्हें उम्मीदवार नही मिल रहा है जिसके कारण वह लोग रात के अंधेरे में हमारे कार्यकर्तों के घर जाकर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए शिफारस कर रहे है।जिसके बाद सबकी नजर बहुजन विकास आघाडी पर टिकी हुई थी कि अब बहुजन विकास अघाड़ी किसको अपना उम्मीदवार बनाती है और किस चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ती है।
वही आज इन अटकलों के बीच शक्ति प्रदर्शन करते हुए बविआ, कांग्रेस ,एनसीपी ,सी.पी.एम. महाअघाड़ी के उम्मीदवार बलीराम जाधव , राजेश पाटिल ने गाजे बाजे के साथ अपना अपना नामंकन पर्चा भरा । जिसके बाद अब भी रहस्य बना हुआ है कि इन तीन उम्मीदवारों में महाअघाड़ी किस उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी।अगर सूत्रों की माने तो बलीराम जाधव पर बविआ फिर दाव खेल सकती है . उम्मीदवारी फार्म वापस लेने के लिए 12 अप्रैल आखिरी तारीख है .जिसके बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा।
इस अवसर पर विधायक क्षितिज ठाकुर, विलास तरे, एनसीपी ले बिधायल आनंद ठाकुर , पूर्व महापौर प्रवीणा ठाकुर,राजीव पाटिल, कोंग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश सचिव विजय पाटिल, जिलाध्यक्ष डॉमनिक डिमेलो,पालघर की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष उज्ज्वला काले एवं राकांपा, सीपीएम, के कई वरिष्ठ पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओ के साथ सामिल रहे .
मतदाताओ तक चुनाव चिन्ह पहुँचाने में हमारे कार्यकर्त्ता सक्षम – हितेंद्र ठाकुर
पत्रकारों को संबोधित करते हुए बविआ के अध्यक्ष व बिधायक हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि हम यह चुनाव सिर्फ विकास के मुद्दों पर लड़ेंगे। चुनाव निशान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि निशाना चाहे जो भी मिले, हमे उससे कोई दिक्कत नही।चुनाव चिन्ह को मतदाताओ तक पहुँचाने में हमारे कार्यकर्त्ता सक्षम है और ऐसे परिस्थिति में हमारे कार्यकर्त्ता और जोर शोर से काम करेंगे .
बहुजन विकास अघाड़ी वही क्षेत्रीय पार्टी है जिसके विरोध में अभी 9 महीना पहले हुए पालघर लोकसभा सिट पर उपचुनाव में शिवसेना , BJP के साथ साथ बहुजन विकास आघाडी के खिलाफ चुनाव लड़ी थी और बहुजन विकास अघाड़ी ने BJP ,शिवसेना दोनो पार्टीयो के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दिया था।जिसके कारण बीजेपी के उम्मीदवार राजेन्द्र गावित को महज 29000 हजार वोट से जित हासिल हुवा था .और इस चुनाव में ब वि आ के साथ शिवसेना भी चुनाव हार गई थी . इस चुनाव में बीजेपी ,शिवसेना ,बविआ में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था .
2009 के लोकसभा चुनाव में पालघर लोकसभा सीट से बहुजन विकास आघाडी के बलीराम जाधव सांसद रह चुके है।और इस पार्टी का पालघर लोकसभा सीट पर 6 बिधायक में तीन बिधायक है।जबकि शिवसेना का एक और BJP के दो बिधायक है।
पालघर लोकसभा सिट से अभी तक शिवसेना से राजेंद्र धेड्या गावित, बहुजन महा पार्टी से राजू दामू लडे , ताई मारूती भोंडवेने निर्दलीय, वंचित बहुजन आघाडी से सुरेश अर्जुन पाडवी,मार्कसिस्ट लेनिलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (रेड फ्लॅग) से शंकर भागा बदादे,आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से देवराम झिपर कुरकुटे,विष्णू काकड्या पाडवी,निर्दलीय , बहुजन समाज पार्टी से संजय लक्ष्मण तांबडा, बहुजन मुक्ती पार्टी से संजय रामा कोहकेरा, अमर किसन कवळे, निर्दलीय , दत्ताराम जयराम करबट निर्दलीय , सचिन दामोदर शिंगडा,काँग्रेस,बळीराम सुकुर जाधव,बहुजन विकास आघाडी,राजेश रघुनाथ पाटील ,बहुजन विकास आघाडी,स्वप्नील महादेव कोळी ,निर्दलीय ,काकड लुईस सुखाड, निर्दलीय, विनोद कृष्णा भावर,निर्दलीय ,चेतन दत्तात्रय पाटील,बहुजन महापार्टी,प्रमोद मावंजी मौळे, निर्दलीय ,दत्ता बाबू सांबरे ,निर्दलीय रोहन भगत वेडगा,निर्दलीय, दत्ताराम जयराम करबट , निर्दलीय समेत करीब एक दर्जन लोगो ने अपनी अपनी किस्मत अजमाने के लिए अपना अपना नामांकन भरा है .
.
.
आप हमें फेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो भी कर सकते है.)