पालघर में शिवसेना और पालघर प्रतिष्ठान ने शुरू किया बिना नफा – नुकसान का नोट बुक स्टाल .
केशव भूमि नेटवर्क ,-पालघर 3 जून : मंहगाई को देखते हुए पालघर शिवसेना के पदाधिकारियों ने ”शिवसेना और पालघर प्रतिष्ठान ” द्वारा बिना नफा – नुकसान के नोट बुक स्टाल शुरू किया है .जिसका छात्रो को अच्छा फायदा मिल रहा है ,
आज के मंहगाई के युग में अन्य मंहगाई के साथ – साथ शिक्षा की मंहगाई से हर परिवार परेशान है . स्कुल ,कालेज खुलने के बाद छात्रो को मंहगाई से थोड़ी राहत देने के लिए पालघर शिवसेना के पदाधिकारियों ने पालघर माहिम रोड सदगुरु होटल के सामने ‘’पालघर प्रतिष्ठान’’ नामक बिना नफा -नुकसान के बुक स्टाल शुरू किया है,और इस स्टाल पर कई प्रकार की कापिया रखी गयी है. इस स्टाल से भारी संख्या में छात्र या उनके माता पिता कापिया खरीद कर फायदा उठा रहे है , अभी तक इस स्टाल से करीब
20 हजार से ज्यादा कापिया लोगो को बिना नफा नुकसान के दी गयी है , जब की बुक के दुकानों पर कापियों पर छपे कीमतों में ही कापिया दुकानदार बेचते है छुट मांगने पर कहते है की एक कापी के पीछे चंद पैसे है मिलते है . जिसके कारण इस स्टाल से छात्र कापिया लेना पसंद कर रहे है , और यह स्टाल 10 जून तक चलने वाला है , इस बुक स्टाल का ज्यदा से ज्यदा छात्रो को फायदा मिल सके इसके लिए पूर्व पालघर शहर अध्यक्ष सुनील महेंद्रकर , पालघर शहर अध्यक्ष भूषण संखे , मिलिंद वड़े ,भुनेश्वर मेहेर , विकास मोरे ,जयेश पटेल , मुनीश धोड़ी , अजय दांडेकर, नरेश पाटिल ,राजू मिंया ,आरिफ कलाडिया , सलीम कलाडिया ,कुंदन संखे , बंडिया वड़े ,संदीप यादव ,पालघर शिवसेना के नगर सेवक अतुल पाठक ,उत्तम घरत ,व अन्य नगरसेवक और शिवसेना के पदाधिकारी ,कार्यकरता छात्रो का सहयोग कर रहे है .