पालघर में शिवसेना अपनी सिट बचाने में कामयाब .कांग्रेस के सपनो पे फिरा पानी .
पालघर :=पालघर में शनिवार को पालघर विधान सभा सिट हुए उप चुनाव में शिवसेना ,कांग्रेस को हराकर अपनी सिट बचाने में कामयाब होगई है .वही बहुजन विकास अघाड़ी तीसरे नंबर पर रह कर भी एक बड़ी पार्टी बनकर उभरी,
आठ महिना पहले शिवसेना के विधायक कृष्णा घोडा का दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत के बाद खाली हुए पालघर बिधानसभा सिट पर शनिवार को उपचुनाव हुआ . इस चुनाव में बीजेपी ,आरपीआय और शिवसेना तीनो ने गठबंधन करके महायुती से शिवसेना के अमित घोडा, कांग्रेस, एनसीपी से गठबंधन करके कांग्रेस से पूर्व मंत्री राजेन्द्र गावित , बहुजन विकास आघाडी से शिवसेना की पूर्व मंत्री मनीषा निमकर , सीपीएम से चंद्रकांत वरठा व बहुजन मुक्ति पार्टी से दिलीप दुमडा ने इस चुनाव में अपने अपने किस्मत को अजमा अजमाया था . लेकिन मंगलवार को हुए मतगणना में शिवसेना के उम्मीदवार अमित कृष्णा घोडा ने कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री राजेन्द्र गावित को करीव 18,148 वोटो से हराकर अपने पिता की सिट को बचा लिया . इस चुनाव में कुल 65.24 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमे शिवसेना को कुल 67,129 वोट तो कांग्रेस को 48,181 वोट ,जब की बविआ 36,781 वोट पाकर इस क्षेत्र में एक बड़ी पार्टी बनकर उभरी है , वही सीपीएम को 4 ,865 ,बमुपा को 1417 वोट मिले है ,
इस चुनाव को जितने के लिए शिवसेना ,कांग्रेस के नेतावो ने अपनी अपनी पूरी ताकत झोक दी थी , जिसके लिए शिवसेना ने मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडंणवीस और उद्धव ठाकरे की दो सभाए की ,साथ शिवसेना के मंत्री एकनाथ ,मंत्री सुभास देसाई ,अनिल देसाई ,आनंत तरे ,व अन्य नेता पालघर में डेरा डाले हुए थे , जब की कांग्रेस इस चुनाव को जित कर देश को यह संदेशा देना चाहती थी की देखो देश के अन्दर मोदी लहर खत्म होगया है , इस लिए कांग्रेस इस चुनाव को सत्ता में वापसी का रास्ता भी देख रही थी जिसके लिए कांग्रेस के पूर्व मुख्य मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हान , पूर्व मुख्य मंत्री पृथ्वीराज चव्हान,बिधायक भाई जगताप ,पूर्व गृहमंत्री कृपाशंकर सिंह , पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान , नारायण राणे व अन्य नेतावो ने भी लोगो से मिलकर व सभाओ का आयोजन करके के कांग्रेस को जितने की अपील की थी , जब की पालघर जिले में तीन बिधयको वाली पार्टी बविआ के विधायक व मुखिया हितेंद्र ,ठाकुर .विधायक क्षितज ठाकुर ,महापौर प्रवीणा ठाकुर ,पूर्व महापौर राजू पतिल,प्रवीण राउत ने बी अपने नेतावो और कार्यकर्ताओ के साथ इस चुनाव को जितने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दी थी .