महाराष्ट्रराज्य

पालघर में बच्चो से भरी स्कूली बस पेड़ से टकराई ,दर्जनों बच्चे हुए घायल

केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर,11 फ़रवरी  : मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर में बच्चो से भरी जे पी इंटरनॅशनल स्कूल ( jp international school palgha ) की पेड़ से टकराने के कारण 4 बच्चे गंभीर घायल हो गए, और बाकी बच्चो को मामूली चोटे आई, उस वक्त बस में बस चालक और उसके सहयोगी समेत 15 बच्चे बस में सवार थे .बताया जा रहा है की यह हादसा बस की स्पीड , हाईस्पीड  होने के कारण हुवा है .

.

रवि या सुल्या तय हो नाम तो प्रदीप शर्मा की टीम काम करेगी तमाम ,रवि पुजारी का प्रदीप शर्मा की टीम को है इन्तजार……….

.

वही इस घटना के बाद स्कूली बसों में आने जाने वाले बच्चो की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे है और बच्चो के माता पिता को अपने पाने बच्चो की चिंता सताने लगी है .स्कूली बसों में आने जाने वाले बच्चो की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन भले ही बड़े बड़े दावे कर ले लेकिन सरकार के इन दावों की पोल पालघर में हो रही घटनाओ ने खोल कर रख दिया है .अभी कुछ महीने पहले तीन टायर पर स्कूली बस चलाने का मामला सामने आने के बाद यह मामला शांत भी नहीं हुवा था की फिर एक स्कूली बस सडक हादसे का शिकार हो गई . 

  • बच्चो की सुरक्षा को लेकर उठा सवाल
  • पहले भी बच्चो के जान के साथ खिलवाड़ करने का मामला आ चूका है सामने
  • सरकार और प्रशासन के दावे खोखले
  • बस की स्पीड ,हाईस्पीड  होने के कारण हुवा हादसा ..

बताया जा रहा है माहिम ग्रामपंचायत क्षेत्र में स्तिथ जे पी इंटरनॅशनल स्कूली की बस MH04-FK-2391 सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे के आस पास कुछ बच्चो को लेकर जा रही थी उसी दरमियान पालघर माहिम रोड पर माहिम के पास स्तिथ टेलीफोन एक्सचेंज के पास  बस का स्पीड हाई स्पीड होने के कारण बस चालक का बस से नियंत्रण खो गया और बस सडक के किनारे एक पेड़ से टकरा गई .

पालघर में पेड़ से टकराई बच्चो से भरी जे पी इंटरनॅशनल स्कूल की बस ….

यह हादसा इतना भयानक था की इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए.जिसके बाद कुछ स्थानिक लोगो की मद्दत से सभी बच्चो को तुरंत पालघर के सरकारी, ढवले व अलग अलग अस्पताल भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद बाकी बच्चो को छोड़ दिया गया. जबकि अभी भी पालघर के ढवले हॉस्पिटल में 4 बच्चो का इलाज शुरू है .जहा उनकी हालत आब ठीक बताई जा रही है .गनीमत इस बात की रही की इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि  नहीं हुई .सातपाटी पुलिस विष्णू बिसन पाटील के खिलाफ बिभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज करके इस मामले की जाँच कर रही है .

 

पाकिस्तानी लूटेरो के निशाने पर मुंबईकरो के फ़ोन कॉल्स ,क्या है पाकिस्तानी लूटेरो का 333 प्लान ……

Tags

Related Articles

Back to top button
Close