पालघर में नगरसेवक और नगराध्यक्ष पद के लिए 90 लोगो के किसमत का जनता करेगी फैसला,24 मार्च को होगा मतदान
केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर,23 मार्च : मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर नगर परिषद में आज 90 लोगो के किसमत का फैसला पालघर की जनता करने वाली है . 28 नगरसेवक पद के लिए सभी राजनितिक पार्टी व निर्दलीय 87 लोग और नगराध्यक्ष पद के लिए, तीन महिलाये अपनी अपनी किसमत अजमा रही है.जिसमे कांग्रेस ,एनसीपी ,बविआ से डॉ. उज्ज्वला काले .शिवसेना ,बीजेपी ,आरपीआई डॉ. स्वेता पाटिल और शिवसेना से बगावत करके शिवसेना की पूर्व नगराध्यक्ष व नगर सेविका अंजलि पाटिल चुनाव लड़ रही है. जिनके किसमत का कल जनता फैसला करने वाली है .और इनके किसमत का फैसला 25 मार्च को आने वाला है .जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है .
– 24 मार्च को पालघर की जनता करेगी सभी उम्मीदवारों के किसमत को पेटी में बंद
– 14 प्रभाग के लिए बनाए गए है 62 मतदान केंद्र
– नगर परिषद क्षेत्र में है 47,850 मतदाता , जिसमे 25,666 पुरूष और 22,184 महिलाये है सामिल
– शिवसेना के कैलास म्हात्रे और बीजेपी से गीता पिंपले चुनी गयी निर्विरोध नगर सेवक
– दर्जनों शिवसैनिको समेत शिवसेना के नगराध्यक्ष उत्तम पिंपले बैट लेकर शिवसेना के खिलाफ है निर्दलीय मैदान में
बता दे की 28 नगर सेवक पद के लिए पालघर नगर परिषद क्षेत्र में 14 प्रभाग बनाए गए जिसमे एक प्रभाग से दो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है . जबकि नगराध्यक्ष पद की सिट महिलाओ के लिए आरक्षित होने के कारण इस पद के लिए तीन महिलाये मैदान में है .
चुनाव अधिकारी विकास गजरे ने जानकारी देते हुए बताया है की इस चुनाव के लिए 14 प्रभाग में 62 मतदान केंद्र बनाए गए है . सभी मतदाता को तीन वोट देना होगा जिसमे एक मत नगराध्यक्ष पद के लिए और दो मत नगर सेवक पद के लिए होगा .पालघर नगर परिषद क्षेत्र में 47,850 मतदाता है जिसमे 25,666 पुरूष और 22,184 महिलाये सामिल है .
– शिवसेना की पूर्व नगराध्यक्ष व नगरसेविका अंजलि पाटिल शिवसेना के खिलाफ लड़ रही है नगराध्यक्ष पद का निर्दलीय चुनाव
– चुनाव जितने के लिए सभी राजनितिक पार्टियों ने झोकी अपनी अपनी ताकत
– शोसल मिडिया पर क्लिफ एक उम्मीदवार के खिलाफ क्लिफ वायरल करके हो रही है निचले स्तर की राजनीत
– 25 मार्च को सुबह 10 बजे से आएगा चुनाव का परिणाम
इस चुनाव के लिए प्रशासन की तरफ से 9 झोनल अधिकारी , 372 कर्मचारी तैनात किये गए है . इस चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बाये हाथ के तर्जनी ऊँगली पर स्याही का निशान लगाया जायेगा
चुनाव का परिणाम 25 मार्च को सुबह 10 बजे से आने वाल है जिसके लिए 14 टेबल समेत करीब 100 कर्मचारी तैनात किये जायेगें .जहा 100 मीटर के क्षेत्र में मोबाईल पर प्रतिबंध लगाया गया है .
.
पालघर के विकास के लिए दिया है डबल इंजन – चुनाव प्रचार में बोले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस. ………..
.
आप हमें फेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो भी कर सकते है.)