खबरे

पालघर में गणेश कुंड पर धूम धाम से मनाया गया छठ पूजा.

 

केशव भूमि नेटवर्क = पालघर में गणेश कुंड पर राष्ट्रिय विकास संस्था-महाराष्ट्र  की तरफ से इस साल भी छठ पूजा का त्यौहार बड़े बड़े धूम धाम से मनाया . गया जंहा हर वर्ष की अपेक्षा  इस वर्ष छठ भक्तो की ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी थी . वही गणेश कुंड पर छठ भक्तो की भीड़ को देखते हुए राजनिति भी शुरू हो गई और कुछ लोग कुंड पर छठ पूजा की दिन सुबह-सुबह पंडाल बनाकर कर अपनी -अपनी राजनितिक रोटिया सेकते दिखाई दिए .

पालघर गणेश कुंड पर राष्ट्रिय विकास संस्था-महाराष्ट्र  की तरफ से करीब 15 सालो से छठ पूजा का आयोजन किया जाता है, वही हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रिय विकास संस्था-महाराष्ट्र  की तरफ से छठ पूजा का आयोजन किया गया था , जंहा हर साल की इस साल भी संस्था की तरफ से वही हर साल की तरह इस साल भी संस्था की तरफ से गणेश कुंड की साफ सफाई करवा कर पुरे गणेश कुंड पर पंडाल लगा कर छठ व्रतियो के लिए बैठने की व्यवस्था की गयी थी . साथ ही दूध ,प्रसाद ,चाय, इत्यादि की निशुल्क व्यवस्था की गयी थी.

जहा इस साल हर साल से ज्यादा छठ भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी थी, लोगो ने हंसी -खुसी से छठ मईया का पूजा किया और छठ मईया से कई मन्नते भी मांगी . लोगो की श्रद्धा है की इस पूजे में जो भी मन्नते मागी जाती है वह मईया पूरी करती है . वही रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे कई फिल्म ,सीरियल में काम करने व बिरहा जगत के जाने माने गायक इन्द्रजीत यादव और उनके सहयोगियों ने छठ मईया के गीत प्रस्तुत करके छठ भक्तो के मन को मोह लिया .

      वही प्रशांत पाटिल , पत्रकार नीरज राउत ,रोशन पाटिल, व अन्य कई मान्यवरो ने पूजा में पहुच कर छठ मईया का आशीर्वाद लिया . इस पूजे के लिए संस्था के अध्यक्ष  संजय एस ठाकुर , उपाध्यक्ष के .पी पाण्डेय ,विद्याशंकर सिंह ,अविनाश श्रीवास्तव ,अनिल सिंह .मनोज सिंह , राजू मिश्रा ,सी पी पाण्डेय ,विजय यादव छोटेलाल शाह , हरेराम पटेल ,श्री राममणि त्रिपाठी , रामनिहोर धुरिया ,श्रीकांत तिवारी,बृजलाल कुशवाहा  व अन्य पदाधिकारी   और कार्यकर्त्ता  कई दिन पहले से पूजा की तैयारी में जुट जाते है. साथ ही पालघर नगरपरिषद के सभी नगर सेवको , नगरपरिषद के  अधिकारियो, कर्मचारियों और  पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा  , इसके साथ साथ बोईसर ,दहानू ,मनोर ,सफाले ,केलवे , व आस पास के क्षेत्रो में भी कई जगहों पर भी छठ पूजा का त्यौहार मनाया गया .

 

Related Articles

Back to top button
Close