पालघर में कबड्डी महासंग्राम 2017 टूर्नामेंट की तैयारी पूरी.
केशव भूमि नेटवर्क 10 फरवरी(PALGHAR) : मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर आर्यन स्कुल ग्राउंड पर 11 फ़रवरी से होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट की तैयारी पूरी हो चुकी है . इस टूर्नामेंट में नेशनल स्तर पर खेलने वाले कई खिलाडीयो समेत कबड्डी की आठ टीम भाग लेने वाली है .पूरी
पालघर में ‘’पालघर जिल्हा कबड्डी असोसिएशन’’ से मान्यता मिलने के बाद ‘’पालघर जिल्हा कबड्डी लीग’’ की तरफ से पालघर आर्यन स्कुल ग्राउंड पर कबड्डी का महासंग्राम 2017 का आयोजन किया गया है . इस महासंग्राम के लिए ‘’पालघर जिल्हा कबड्डी असोसिएशन’’ के अध्यक्ष समीर राजाराम पाटिल, कार्याध्यक्ष शेखर काशीनाथ पाटिल , उपाध्यक्ष संतोष पाटिल ,प्रकाश पाटिल ,अरुण अधिकारी ,जयेंद्र दिनकर , जनरल सेक्रेटरी निलेश सातवी ,व आशीष पाटिल ,कल्पेश पश्ते, दीपक सावर , महेंद्र पाटिल ,व अन्य पदाधिकारियों की तरफ से टूर्नामेंट की तैयारी शुरू की गई थी, जो पूरी हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में करीब चार हजार दर्शको को बैठने की व्यवस्था की गयी है . और यह टूर्नामेंट दर्शको के लिए फ्री है .
इस टूर्नामेंट में नेशनल स्तर के करीब आठ खिलाडी सह्याद्री शिल्लेदार टीम से आनंद पाटिल ,Y.V वारियर्स टीम से सचिन पाटिल ,त्रिमूर्ति फाईटर पालघर टीम से मयूर शिवतारकर, शिवशक्ति वारियर्स टीम से रोहित डेंगे, वाडा फाईटर टीम से रोहित बने ,फ्रेंड वारियर्स टीम से संकेत धुमाल, स्वराज हन्टर्स टीम से महेश मगदूम, विशाल नंदालसकर टीम से सुल्तान डांगे, खिलाडियों का हौसला बढ़ाने के लिए खेलेंगे .
जीतनेवाली वाली टीम को मिलेगा ईनाम …..
टूर्नामेंट में जितने वाली पहली टीम को तीन लाख , दूसरी टीम को दो लाख , तीसरी टीम को 50 हजार ,और चौथी टीम को 50 हजार का इनाम दिया जाएगा .
शनिवार (11 फ़रवरी) शाम चार बजे मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर , सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद अधिकारी , “पालघर जिल्हा कबड्डी असोसिएशन’’ के अध्यक्ष प्रवीण राउत ,विधायक क्षितिज ठाकुर , ‘’पालघर जिल्हा कबड्डी लीग’’ निलेश सांबरेकर कमलो द्वारा इस टूर्नामेंट का उदघाटन किया जायेगा . और शनिवार ,रविवार ,सोमवार को यह टूर्नामेंट शाम 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलेगी .