पालघर नगर परिषद ने चंद लोगो के सामने घुटने टेके.नाला निर्माण का काम ठप्प .
अधूरे नाले निर्माण के कारण बारिश में लोगो के घरो, बिल्डिंगो और दुकानों में भरेगा पानी.
संजय सिंह ठाकुर .पालघर नगर परिषद द्वारा चंद लोगो के सामने घुटने टेकने के कारण नाला निर्माण का काम ठप्प पड़ा है . और करीब 60 दिन बारिस के बचे होने के कारण लोगो को बारिश के पानी को लेकर अभी से चिंता सताने लगी है . पालघर में बड़ा नाला नहीं होने के कारण और बाबा आदम के ज़माने के बने नालो के कारण पालघर में कुछ ठिकानो पर बारिश के दिनों में लोगो के घरो, बिल्डिंगो और दुकानों में बारिश का पानी भर जाता है .यंहा तक की ड्रेनेज का पानी भी ठीक ढंग से नहीं निकाल पाता है .और सडक पर बहता रहता है . जिसके कारण पालघर में तरह तरह की बीमारिया फैलने का डर रहता साथ ही उसके कारण पालघर में मच्छरों का बोलबाला भी है . जिसे देखते हुए पालघर नगर परिषद करीव आठ करोड़ खर्च करके पालघर महिम रोड ,टेमभोड़े रोड ,कचेरी रोड ,पर पुराने नाले को तोड़ कर नए और बड़े नाले का निर्माण करवा रही है .ताकि इस समस्या से लोगो को छुटकारा मिल सके .लेकिन इन सडको पर पालघर के विकसा काम को लेकर हर मीटिंग में पालघर के विकास की दुहाई देने वाले कुछ चंद लोगो ने अपने फायदे के लिए नाला निर्माण के कामो में टांग अड़ाकर नाला निर्माण के काम को रोक रखा है . खास बात यह है की नाला निर्माण के काम के नाम पर मंदिरों की दिवालो . लोगो की दुकानों ,बंगलो ,घरो को तोड़ने वाले यंहा तक की सैकड़ो साल पुराने पेड़ो की धडल्ले से क़त्ल करवाने वाले पालघर नगर परिषद के अधिकारी वैभव आवारे व नगर सेवको ,सेविकाओ ने कई महीनो से इन चंद लोगो के सामने जिस प्रकार घुटने टेक दिए है .उससे अब यह सवाल उठने लगे है की पालघर में नगर परिषद का राज्य है की यह चंद लोग पालघर नगर परिषद को चला रहे है .यही हालत नगर परिषद के अन्य भागो का भी है .चाहे लोकमान्यनगर हो ,वीरेंद्र नगर हो ,कालेज रोड हो ,सभी जगह यही हालत है .
इस मुद्दों को लेकर लोगो का क्या कहना है…..
प्रशांत पाटिल .
जिस प्रकार पालघर महिम रोड .टेमभोड़े रोड .कचेरी .इस सडको की हालत एक दम ख़राब है .साथ ही चल रहा नाला निर्माण का काम भी कई महीनोसेरुका हुआ है.जिसके कारण ड्रेनेज का पानी भी जगह जगह रुका हुआ है जिससे तरह तरह की बीमारिया फैलने का डर हमेशा बना हुआहै .खराब सडको और अधूरे नाला निर्माण के कारण लोगो को पालघर रेलवे स्टेशन से चल कर अपने अपने घरो तक आने -जाने में कठिनायिओ का सामना करना पड़ता है . पालघर रोज कही नहीं कही एक्सीडेंट होते रहते है .अगर इन समस्याओ और पालघर में हो रहे विकास कामो की तरफ नगर परिषद ने जल्द से जल्द ध्यान नही दिया तो हम लोग सडको पर उतर कर बाविआ की तरफ से एक बड़ा आन्दोलन करने वाले है. .
———————————————————————————————————————
असलम मणियार:=
पिछले साल से इन नालो का निर्माण का काम शुरू है लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है .और इस निर्माण काम को भी कुछ चंद लोगो ने रोक रखा है .बारिश आने के लिए करीब 60 दिन ही बचे है. अधूरे नाला निर्माण के कारण
बारिश का पानी हम लोगो के घरो ,दुकानों , बिल्डिंगो में भरने वाला है.जिसके कारण कारण हम लोगो का काफी नुकसान भी हो सकता है.जिसका डर हम लोगो को अभी से सताने लगा है. क्यू की जिस नाले का निर्माण करीब डेढ़ सालो पूरा नहीं हो पाया उस नाले का अधुरा निर्माण इन 60 दिनों में कैसे पूरा होगा . अब पुराने नाले भी नहीं बचे है जिसे नगर परिषद ने नए नाले के निर्माण के लिए तोडवा दिया है .अगर ऐसा हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा .
———————————————————————————————————————
क्या कहते है पालघर नगर परिषद के चीफ ऑफिसर वैभव आवारे .
इन समस्याओ को लेकर पालघर नगर परिषद के चीफ ऑफिसर वैभव आवारे का कहना है की हम लोग जल्द ही गुलाब का फूल लेकर जिन्हों ने नाले का काम रोक रखा है . उनके पास जाने वाले है और उनसे हाथ जोड़ कर प्रथना करने वाले है की आप लोग नाला निर्माण के काम में मद्दत करो अगर आप के दुकान की कुछ जगह नाला निर्माण में जा रही है .उसके लिए नगर परिषद आप को एफएसआय देने को तैयार है . आगर यह लोग मान गए तो ठीक है नहीं तो हम कानून के हिसाब से जो होगा वह कार्यवाई करेगे .
———————————————————————————————————————
समीक्षा .
पालघर नगर परिषद की स्थपाना हुए करीब 20 साल होने वाले है .साथ ही पालघर जिला का निर्माण होकर करीब दो साल हो गए है .लेकिन विकास काम को लेकर पालघर की हालत जैसी की तैसी बनी हुयी है जो विकास काम हो रहे है वह भी कछुए की चाल से भी धीमी गति सेचल रहा है .जब की इन्ही सडको से पालघर के कलेक्टर व जिला के आला अधिकारी दिनों में दर्जनों बार आते जाते है .लेकिन यह अधिकारी आते जाते समय इन विकास कामो पर ध्यान देने के बजाय अपनी एसी गाडियों में बंद काचो बैठ कर निकाल जाते है .इन चंद लोगो के साथ –साथ इस समस्याओ के लिए यह अधिकारी भी जिम्मेदार माने जा रहे है .क्यू की इन विकास कामो के प्रति इन अधिकारियो ने आपनी आँखे बंद कर रखी है .साथ ही पालघर में ज्यदा तर लोगो ने कानून को ताख पर रखते हुए सडक के किनारे अपने दुकानों,घरो ,बिल्डिंगो का निर्माण करवाया है .जिसके कारण यह निर्माण काम भी पालघर के विकास कामो में बाधा निर्माण कर रहे है .