पालघर जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुवात .
केशव भूमि नेटवर्क टीम ,17 नवम्बर(plaghar jila) : पालघर जिले में महिला सशक्तिकरण और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए पालघर जिला परिषद के महिला व बाल कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओ की शुरुवात की गई है .इस योजना के तहत तलासरी, जव्हार , विक्रमगड, मोखाडा, डहाणू, कासा, वाडा, पालघर, मनोर, वसई व अन्य क्षेत्रो के लिए वर्ष 2017-18 में 820 लाख रूपये के बजट प्रवाधान किया गया है ,
पालघर जिला परिषद महिलाओ को आर्थिक दृष्टी से मजबूत करने के लिए हर साल तरह तरह की योजनाये चलाती है .और इन योजनाओ के लिए बड़े पैमाने पर फंड खर्च करती है .हर साल की तरह इस साल भी पालघर जिला परिषदमहिला बाल कल्याण विभाग की ओर महिलाओ सशक्तिकरण के बिभिन्न योजनाओं की शुरुवात की है .इसके लिए वर्ष 2017-18 के बजट में 820 लाख रुपये का प्रवाधान किया गया है|
जिसके तहत तलासरी, जव्हार, जव्हार 2, विक्रमगढ़, मोखाड़ा, डहाणू, कासा, वाडा 1,वाडा 2 , पालघर, मनोर, वसई1 और वसई 2 व अन्य क्षेत्रो की महिलाओ को मराठी/ अंग्रेजी टायपिंग सिखने के लिए 2080 रूपये , स्कूल जाने वाली लड़कियों को सायकल खरीदने के लिए रुपये 3900 रूपये, 7वीं से 12वीं तक पास लड़कियों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देने के लिए रुपये 3050 रूपये, और अपंग महिलाओ व अनुसूचीत जनजाति समाज की महिलाओं को घर घंटी खरीदने के लिए 15323 रूपये .व अन्य योजनाओ के लिए पैसे दिए जायेंगे .
साथ ही पालघर जिला परिषद के सीईओ मिलिंद बोरीकर ने पालघर जिला की महिलाओ से अपील करते हुए कहा है कि महिलाए इन योजनाओ का लाभ उठाये और खुद को आर्थिक रूप से मजबूत करे .इन योजनो के लिए वह मुख्य सेविका के पास आपना आवेदन जमा करे .जिसके बाद यह आवेदन मुख्य सेविका प्रकल्प कार्यालय में जमा करेंगे गी .उसके बाद प्रकल्प कार्यालय सभी निवेदन को मंजूरी के लिए पालघर जिला कार्यालय को भेजे गा . पेसा कनुंन के तहत आने वाले क्षेत्र की महिला अपना आवेदन ग्रामसभा की मंजूरी लेकर जमा करे .फिर भी अगर किसी को किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो वह पालघर जिला परिषद कार्यालय को संपर्क करे .
आगे पढ़े :पालघर के सातपाटी गांव में जमीन पर कब्जा को लेकर फैला तनाव, सैकड़ो लोगो पर मामला दर्ज