Home Sliderखबरेमहाराष्ट्र

पालघर जिला सर्जन डॉ. अनिल थोरात का अचानक निधन

ठाणे के जुपिटर अस्पताल में चल रहा था इलाज

पालघर: पालघर जिला सर्जन (Palghar District Civil Surgeon ) डॉ. अनिल विश्वनाथराव थोरात का (59) (Dr. Anil Vishwanathrao Thorat ) आज ठाणे में इलाज के दौरान अचानक निधन हो गया. डॉ. थोरात का पिछले कुछ समय से ठाणे के जुपिटर अस्पताल (Jupiter Hospital, Thane ) में कैंसर का इलाज चल रहा था. डॉ. अनिल थोरात एक मिलनसार और बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. उषा अनिल अनिल और परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है.

वही डॉ. अनिल थोरात के निधन पालक मंत्री दादाजी भूसे, पालघर के डीएम, डॉ. माणिक गुरसाल, रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर डॉ. किरण महाजन, डॉ. थोरात के सहयोगी व पालघर जिला उपसर्जन डॉ. राजेंद्र केलकर समेत जिला अस्पताल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दुःख प्रगट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

जूही चावला ने शाहरुख़ के साथ दोस्ती का फर्ज निभाया, आर्यन की ली जमानत

Tags

Related Articles

Back to top button
Close