पालघर जिला : भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवान प्रसाद महाडिक को लोगो ने नम आंखो से दी बिदाई
केशव भूमि नेटवर्क ,विरार ,2 जनवरी (palghar jila ) भारत-चीन सीमा पर ड्यूटी के दरम्यान शहीद हुए मेजर प्रसाद गणेश महाडिक (31 )का आज पुरे राज्यकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव विरार में अंतिम संस्कार कर दिया गया .इस अवसर पर सेना के अधिकरी ,पालघर जिला के स्थानिक अधिकारी,अन्य व बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथ थे .
गौरतलब है कि पालघर जिला के विरार पश्चिम अंतर्गत बोलिंज स्थित यशवंत कॉ. ऑप. हॉउसिंग सोसायटी मेंरहने वाले मेजर प्रसाद गणेश महाडिक देश के अरुणांचल प्रदेश स्थित भारत-चीन सीमा पर बतौर बॉर्डर कमांडों के रूप में तैनात थे. तवांग में उनके टँक में आग लगने वह गंभीर जख्मी हो गए थे .और सोमवार, 30 दिसंबर 2017 को वह शहीद हो गए .
महाडिक 2012 में सेना भर्ती हुए थे .और ढाई साल पहले उनकी शादी हुई थी . उनके पिता नेव्हल डॉकयार्ड में नौकरी करते थे .मूल रूप से प्रसाद महाडिक रत्नागिरी जिला के गुहागर तालुका के रहने वाले थे . वह अपने पीछे अपने माँ –बाप ,पत्नी और बहन को छोड़ गए है .
आगे पढ़े :पालघर जिला : मोदी- योगी का पुतला फूंकने के आरोप में आठ पर मामला दर्ज