पालघर जिला – पुलिस ने 3 महिलओं समेत 18 नाइजीरियन को किया गिरफ्तार,अब पुलिस नाइजीरियन मुक्त करेगी क्षेत्र
पालघर : पालघर जिला के नालासोपारा के पूर्व में स्तिथ प्रगति नगर में गैर क़ानूनी तरीके से रह रहे 18 नाइजीरियन को तुलिंज पुलिस ने गिरफ्तार करके उनके खिलाफ तुलिंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है . जिसमें 15 पुरुष और तीन महिलाए शामिल है .
बताया जा रहा की तुलिंज पुलिस को ख़ुफ़िया विभाग द्वारा जानकारी मिली थी नालासोपारा के पूर्व में स्तिथ प्रगति नगर में एच.पी. बिल्डिंग ,बसेरा बिल्डिंग,के.डी.एम बिल्डिंग में कुछ नाइजीरियन गैर क़ानूनी ढंग से रह रहे है .
देखे विडियो …
खबर मिलने के बाद तुलिंज पुलिस स्टेशन के पुलिस निरिक्षण राजेंद्र कांबले ने अपने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के साथ मिलकर इस क्षेत्र में कोंबिंग ऑपरेशन करके इन्हें गिरफ्तार कर लिया .पुलिस ने इनके पास से 109 बोतल बीयर, फोन व घरेलु सामान समेत अन्य सामान जप्त किया है .
वही इसे लेकर वरिष्ठ पुलिस निरिक्षण राजेंद्र कांबले का कहना है जिन लोगो ने इन्हें आश्रय ,फोन व अन्य सामान दिया है उनके ऊपर भी क़ानूनी कार्यवाई की जायेगा और आने वाले समय में इस क्षेत्र में गैर क़ानूनी ढंग से रह रहे दुसरे नाइजीरियन लोगो पर क़ानूनी कार्यवाई करके इस क्षेत्र को नाइजीरियन मुक्त किया जायेगा.