खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर जिला परिषद की नर्सरी स्कुल महिला बालकल्याण विभाग के हवाले.

केशव भूमि नेटवर्क = मुंबई से सटे पालघर जिला परिषद ने पालघर जि.प. द्वारा चलाई जा रही अंग्रेजी माध्यम नर्सरी स्कुल को शिक्षण विभाग के पास से निकाल कर उसे महिला बालकल्याण विभाग के हवाले कर दिया है .

पालघर जिला परिषद छोटे -छोटे बच्चो को इंग्लिश सिखाने के लिए करीब 2014 से मोखाडा , वाडा ,कुडूस , विक्रमगढ़, जव्हार , दहाणु , तलासरी , पालघर इन सभी तहसीलों में एक – एक अंग्रेजी माध्यम की नर्सरी स्कुल चला रही है.  इन सभी स्कुलो में करीब 1000  बच्चे शिक्षा ले रहे है . लेकिन अभी कुछ दिनों से यह अफवाह फैलाई जा रही थी की जिप. ने इन नर्सरी स्कुलो को बंद कर दिया है .

ये भी पढ़े : भाजपा-कांग्रेस की अंदरूनी कलह में ‘आप’ को फायदा !

 इन अफवाहों को देखते हुए पालघर जिला परिषद की अध्यक्ष सुरेखा थेतले और जिप.उपाध्यक्ष सचिन पाटिल ने मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की जिप. ने इन नर्सरी स्कुलो को बंद नहीं किया है और यह स्कुल हर साल की तरह नियमित चालु है. केवल इन स्कुलो को शिक्षण विभाग के पास से निकाल कर उसे महिला बालकल्याण विभाग के हवाले कर दिया है .साथ ही लोगो से उन्होंने अपील की है की ऐसे अफवाहों पर ध्यान दे .

 

Related Articles

Back to top button
Close