पालघर जिला परिषद का “कोंकण सरस विक्री व प्रदर्शनी ” का भव्य आयोजन
केशव भूमि नेटवर्क,पालघर (21 दिसंबर) : पालघर जिला परिषद 23 दिसंबर से लेकर 27 दिसम्बर तक “कोंकण सरस विक्री व प्रदर्शनी 2017 ‘’ नामक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. जिसमे बिभिन्न सामानों की प्रदर्शनी और विक्री किया जाएगा .
बता दे की पालघर जिला परिषद पीछले साल से सरस नामक कार्यक्रम के आयोजन की शुरुवात किया है . इस कार्यक्रम के तहत स्थानिक महिला बचत गट द्वारा बनाये गए बिभिन्न सामानों की प्रदर्शनी और विक्री किया जाता है . पिछली साल की तरह इस साल भी पालघर जिला परिषद द्वारा पालघर के आर्यन स्कुल ग्राउंड पर शनिवार से बुधवार तक “कोंकण सरस विक्री व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है .
ये हैं कलयुग का ‘श्रवण कुमार’, 22 साल तक मां को कांवर में बैठाकर कराया 24 धाम की यात्रा ……
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला परिषद के सीईओ मिलिंद बोरीकर , अध्यक्ष विजय खरपडे ,उपाध्यक्ष निलेश गंधे ने जानकारी देते हुए बताया की इस महोत्सव में पालघर जिला समेत रत्नागिरी, रायगड, सिंदुदुर्ग,
अंधविश्वास की बलि चढ़ी 11 साल की बेटी , मां, मौसी और पिता गिरफ्तार
इस कार्यक्रम का उद्घाटन 23 दिस्मबर को शाम 4 बजे मंत्री विष्णु सावरा ,एकनाथ शिंदे के हाथो द्वारा होने वाला है .इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चिंतामण वनगा ,भिवंडी के सांसद कपिल पाटिल ,बिधायक , आनंद ठाकुर ,हितेंद्र ठाकुर ,विलास तरे ,क्षितिज ठाकुर ,अमित घोडा ,पास्कल धनारे ,रविन्द्र फाटक ,और बड़ी संख्या में जिला परिषद के सदस्य व अन्य मान्यवर उपस्तिथ रहने वाले है .