पालघर जिला के पुलिस अधिकारियो को मंत्री विष्णु सावरा ने किया सम्मानित .
केशव भूमि नेटवर्क,(1 मई ) : पालघर जिला के कोलगांव में स्तिथ पुलिस परेड ग्राउंड पर 1 मई महाराष्ट्र दिन व कामगार दिन के अवसर पर आदिवासी विकास मंत्री व पालघर जिला पालक मंत्री विष्णु सावरा ने पुलिस विभाग में अच्छे काम करने वाले 9 पुलिस अधिकारियो और कर्मियों को सम्मानित किया .
महाराष्ट्र पुलिस महासंचालक विभाग करीब 15 साल तक पुलिस विभाग में अच्छे काम करने वाले पुलिस अधिकारियो और कर्मियों को हर साल अलग –अलग मैडल देकर उन्हें सम्मानित करता है . उसी कड़ी में इस विभाग द्वारा इस साल पालघर जिला के 9 पुलिस अधिकारियो और कर्मियों को उनके अच्छे काम को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था.
जिसके तहत सोमवार 1 मई को महाराष्ट्र दिन व कामगार दिन के अवसर पर आदिवासी विकास मंत्री व पालघर जिला पालक मंत्री विष्णु सावरा ने पालघर कोलगांव में स्तिथ पुलिस परेड ग्राउंड पर झंडा वंदन करने के बाद पालघर पुलिस निरीक्षक संजय दत्तु हजारे , नालासोपारा तुलींज पुलिस निरीक्षक प्रकाश नागप्पा बिराजदार , विरार पुलिस स्टेशन पुलिस उपनिरीक्षक शितलकुमार अनिल डोईजड़ , दहानू पुलिस स्टेशन सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शंकर यल्लप्पा पाटील , जिविशा पालघर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मनोहर रभाजी भालेराव , पालघर
जिला मुख्यालय सहायक पुलिस उपनिरीक्षक महमद शरीफ शेख , सु .शा. पोलीस हवालदार सुभाष वामन कासेकर .वालीव पुलिस स्टेशन पोलीस हवालदार सुभ्श भिमराव गोईलकर , पुलिस उपनिरीक्षक प्रकाश शंकर गोसावी , को ‘’पुलिस महासंचालक सन्मानचिन्ह -2016 ‘’ नामक सम्मान व अन्य सम्मान से इन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर पालघर के एसपी मंजुनाथ सिंगे ,अड़ीसनल एसपी यशोद व अन्य मान्यवरो के साथ साथ बड़ी संख्या पुलिस अधिकारी ,कर्मचारी व सम्मानित किये गए अधिकारियो के परिवार के लोग उपस्तिथ थे .
महाराष्ट्र दिन : पालघर जिला के विकास के लिए सरकार वचनबध है – मंत्री विष्णु सावरा