खबरे

पालघर के SDM शिवाजी दावभट और उनके सहयोगियों को मिली जमानत .

केशव भूमि नेटवर्क = मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर में 24 नवम्बर शाम को 50 लाख का रिश्वत लेते हुए पकडे गए पालघर के SDM शिवाजी दावभट, नायब तहसीलदार सतीश केशव मानवडे , और उनके  ड्रायबर जयेश दसरथ पाटिल को गुरुवार को मिली जमानत .

पालघर के SDM शिवाजी दावभट को और उनके कार्यलय में तैनात उनके सहयोगी नायब तहसीलदार सतीश केशव मानवडे , और उनके  ड्राईवर जयेश दसरथ पाटिल को ठाणे ACB यूनिट के DYSP सावंत व उनकी टीम ने 24 नवम्बर को रात करीब 7 बजे 50 लाख का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है . जीसमे 1000 ,500 का पुराना और नया  नोट सामिल था .

यह कार्यवाई गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे तक पालघर के SDM कार्यलय में चली थी . दुसरे दिन इन सभी आरोपियों को ACB के अधिकारी वसई कोर्ट में पेश किया था जंहा कोर्ट ने सभी आरोपियों को चार दिन के लिए एंटीकरप्शन के हिरासत में भेज था .

28 तारीख को पालघर कोर्ट ने उन्हें 1 दिसम्बर को दुबारा एंटीकरप्शन के हिरासत में भेज दिया .

 हालांकि की एक हफ्ते की जाँच में इन आरोपियों की कितनी संपत्ति का खुलासा हुआ है इस बारे में ACB के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है .

Related Articles

Back to top button
Close