पालघर: कंपनी में आग लगने से लाखो का माल जल कर स्वाहा, आग पर काबू पाने के लिए 3 दमकल गाडियों को कई घंटो करनी पड़ी मस्कत
केशव भूमि नेटवर्क ,01 जनवरी (PALGHAR JILA): मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर के नंडोरे में स्तिथ परमथाम ओवेरसा नामक कंपनी के गोदाम में आग लगने से गोदाम में रखे लाखो रूपये का सामान जल कर खाक हो गया .वही इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल के कर्मियों को काफी घंटो तक मस्कत करनी पड़ी .
थर्टी फस्ट की रात में जहा लोग नए साल के आगमन का जश्न माना रहे थे. वही नंडोरे में स्तिथ परमथाम ओवेरसा नामक कंपनी व उसके आस पास की कंपनियों में उस समय भगदड़ मच गई. जब परमथाम ओवेरसा नामक कंपनी के गोदाम में अचानक आग लग गई .जब तक कोई कुछ समझ पाता और दमकल की गाड़िया घटना स्थल पर पहुंचती तभी तक इस आग ने पुरे गोदाम को अपने चपेट में ले लिया .
इस भयानक आग को देखते हुए आप पास की कंपनी के लोग भी सकते में आगये की कही यह आग उनकी फैक्ट्री में पकड़ ले .जिसे देखते हए इस आग की बुझाने के लिए पालघर ,बोईसर MIDC ,व विरार से दमकल की 3 गाडियों को बुलया गाय था .बताया जा रहा की यह कंपनी चायनीज डिस बनाने का काम करती है .हालांकि की इस आग जनी में किसी के हता हत होने की खबर नहीं है .
आगे पढ़े : पालघर : स्टोप में हुए भीषण बिस्फोट से 4 लोग बुरी तरह झुलसे ,1 की हालत गंभीर