इस्लामाबाद, 10 मई (हि.स.)। पाकिस्तान में बुधवार को चार कट्टर आतंकवादियों को फांसी पर लटका दिया गया। यह जानकारी पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी कर दी है।
सेना के बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों के मुकदमे की सुनवाई सैन्य अदालत में हुई जहां उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। ये आतंकी आतंकवाद से संबंधित जघन्य अपराधों में संलिप्त थे जिनमें निर्दोष लोगों की हत्या, मस्जिद पर हमला, संचार तंत्र को नष्ट करना और सशस्त्र बलों व कानून लागू करने वाली एजेंसियों पर हमला शामिल हैं।
कभी मां बेचती थीं अंडे , आज बेटा बन गया द. कोरिया का राष्ट्रपति
ये सभी दोषी आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सदस्य थे।