पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर के बेटे ने की आत्महत्या , इस वजह से था परेशान !
इस्लामाबाद, 20 फरवरी : पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आमिर हनीफ के पुत्र मोहम्मद जारयाब ने खुदकुशी कर ली है। कराची की अंडर-19 टीम से बाहर किए जाने से क्षुब्ध जारयाब ने यह कदम उठाया।
हनीफ ने कहा, “मेरे बेटे पर दबाव था, उन्हें बताया गया कि उनकी उम्र ज्यादा है। कोच के व्यवहार ने उन्हें खुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया।”
जारयाब ने जनवरी में लाहौर में आयोजित अंडर-19 टूर्नामेंट में कराची का प्रतिनिधित्व किया था। टूर्नामेंट के बीच में ही चोटिल होने के कारण उन्हें घर भेज दिया गया था, जिसका उन्होंने विरोध किया था। जिसके बाद उन्हें टीम में दोबारा चुने जाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद अधिक उम्र बताकर उनका चयन नहीं किया गया
वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर कोहली, 900 अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय
हनीफ ने कहा कि उनके बेटे को कोच और देश में अंडर -19 क्रिकेट के मामलों की देखरेख करने वाले लोगों द्वारा आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया है। हनीफ ने 1990 में पांच एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तानी टीम का प्रतनिधित्व किया था। (हि.स.)।