Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

पांचवें दिन भी नहीं चल पाया संसद का सत्र

नई दिल्ली (ईएमएस)। विपक्षी हंगामे के चलते संसद की कार्रवाई पांचवें दिन भी नहीं चल सकी।विपक्ष के लगातार हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने 12 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी शुरू होते ही विपक्षी हंगामे के कारण दोपहर 2:30 बजे तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित की गई।
सरकार और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बन पाने के कारण बजट सत्र के दूसरे चरण में एक भी दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी। महिला दिवस के दिन जरूर कुछ समय सदन में सांसदों ने विशेष रुप से महिला सांसदों ने,महिला दिवस पर अपनी बात कही। कोई भी सरकारी कामकाज इन 5 दिनों में नहीं हो पाया।

सरकार द्वारा इस गतिरोध को तोड़ने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किए गए। लोकसभा अध्यक्ष ने जरूर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी,किंतु उसके कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आए। पिछले 1 सप्ताह में जिस तरह से राजनीतिक घटनाक्रम हो रहे हैं।उसके कारण संसद के कामकाज में गतिरोध खत्म होने के स्थान पर सरकार और विपक्षी दलों के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button
Close