Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

पति के अंतिम संस्कार के लिए शशिकला ने मांगी 15 दिन की पैरोल

मंगलवार की देर रात हो गया निधन

बेंगलुरू (ईएमएस)। जेल में सजा काट रही अन्नाद्रमुक पार्टी (एआईएडीएमके) की नेता वी के शशिकला ने अपने पति एम.नटराजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये 15 दिन की पैरोल मांगी है, जिस पर विचार किया जा रहा है। नटराजन 74 साल के थे और मंगलवार की सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। इसके बाद शशिकला ने 15 दिन के पैराल की अपील की है और यह विचाराधीन है। सीने में गंभीर संक्रमण के बाद नटराजन को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। पिछले साल उन्होंने किडनी प्रतिरोपण कराया था।

अंतिम दर्शन के लिये उनके शव को चेन्नई में उनके निवास बेसंत नगर में रखा गया है। नटराजन परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि दाह संस्कार के लिये उनके शव को तमिलनाडु के तंजावुर जिले में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा। अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग अफसर शानमुग प्रियन ने एक अधिकारिक बयान में कहा,हम बेहद दुख के साथ नटराजन मारूथप्पा के निधन की घोषणा करनी पड़ रही है। उन्होंने देर रात एक बजकर पैंतीस मिनट पर अंतिम सांस ली। प्रियन ने कहा कि उन्हें जीवित रखने का हर संभव क्लिनिकल प्रयास किया गया। हालांकि,हमारे सर्वोत्तम प्रयास के बावजूद उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो सका। नटराजन के पार्थिव शरीर को फिलहाल अंतिम दर्शन के लिए उनके बसंत नगर स्थित आवास पर रखा गया है।

Related Articles

Back to top button
Close