पतंजलि उत्पाद की आपले सरकार केंद्र पर विक्री का विरोध
मुंबई, 22 जनवरी (हि.स.)। बाबा रामदेव के पतंजलि द्वारा बनाए गए उत्पादों की आपले सरकार के केंद्रों पर होने वाली विक्री का जोरदार विरोध शुरु हो गया है। विधानपरिषद के विपक्षी नेता धनंजय मुंडे व व्यापारी असोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन शाह ने राज्य सरकार के इस निर्णय को गलत व असंवैधानिक बताया है। संगठन ने सरकारी सेवा केंद्रों पर होने वाली पतंजलि के उत्पादों का विरोध करने का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने 19 जनवरी को शासनादेश जारी कर आपले सरकार के सेवा केंद्रों पर पतंजलि द्वारा निर्मित उत्पादों की विक्री किए जाने की अनुमति दी है। इस निर्णय पर नाराजगी जताते हुए वीरेन शाह ने कहा कि राज्य सरकार के सेवा केंद्र सरकारी जानकारी दिए जाने के लिए हैं। इन केंद्रों पर किसी एक संस्थान द्वारा उत्पादित वस्तुओं की विक्री की अनुमति देने अन्य उद्योजकों को नजरअंदाज किए जाने जैसा ही है। इसलिए इसका जोरदार विरोध किया जाएगा। विधानपरिषद के विपक्षी नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि राज्य सरकार के सेवा केंद्र का उपयोग किसी खास निजी उद्योजक द्वारा नहीं किया जा सकता है। पतंजलि को इन सेवा केंद्रों का उपयोग किए जाने की अनुमति गैरकानूनी है और वह इस मामले का हर स्तर पर विरोध करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इन सेवा केंद्रों का उपयोग करने की अनुमति पतंजलि को दी गई है , तो इसी तरह की अनुमति राज्य के अन्य उद्योजकों को भी दी जानी चाहिए।