खबरेबिज़नेस

नोटबंदी : 10 लाख से ज्यादा जमा करनेवालों पर रहेगी आयकर की नजर !

नई दिल्ली, 19 जनवरी = नोटबंदी के दौरान मतलब 8 नवम्बर से 30 दिसम्बर, 2016 के बीच जिन लोगों के बैंक खातों में 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा की रकम जमा की गई है, आयकर विभाग उनसे पूछताछ कर सकता है।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक ऐसे लोगों से ऑनलाइन जवाब मांगा जा सकता है। जरूरत पड़ने पर आयकर विभाग ऐसे लोगों को पूछताछ के लिए भी बुला सकता है। माना जा रहा है कि करीब 1.5 लाख बैंक खातों में नोटबंदी के दौरान 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा रकम जमा की गई है।

केंद्र सरकार ने 8 नवम्बर, 2016 को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट की वैधता समाप्त करने का एलान किया था। साथ ही लोगों के पास ऐसे नोट को बैंक खातों में जमा करने के लिए 30 दिसम्बर, 2016 तक का समय दिया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान बैंक खातों में 14.9 लाख करोड़ रुपये जमा किए गए। अभी तक की जांच में आयकर विभाग को करीब 1 करोड़ बैंक खातों पर शक है कि उनमें जमा पैसे पर टैक्स नहीं दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close