बिज़नेस

नोटबंदी में आरबीआई ने 22.6 अरब नोट बैंकों को दिए थे.

नई दिल्ली, 03 फरवरी = नोटबंदी के दौरान नोटों की किल्लत को लेकर सरकार ने शुक्रवार को संसद में अपनी सफाई दी। वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने संसद को बताया कि नोटबंदी के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 22 अरब 60 करोड़ नोट बैंकों को जारी किए थे, जिसमें से 22 अरब 40 करोड़ नोट 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये के थे।

ये भी पढ़े : नोटबंदी वाली मीटिंग में कौन-कौन था, सरकार ने बताया.

शुक्रवार को वित्त राज्यमंत्री ने नोटबंदी के दौरान नकदी की किल्लत पर संसद में बताया कि 10 नवम्बर, 2016 से 19 दिसम्बर, 2016 के बीच 5 लाख 92 हजार करोड़ रुपये लोगों को बैंक काउंटर या एटीएम के जरिए जारी किए गए थे। इतना ही नहीं आरबीआई ने 500 रुपये और 2000 रुपये के 2 अरब 20 करोड़ नोट इस दौरान जारी किए थे।

Related Articles

Back to top button
Close