नाशिक में दिसम्बर के अंत तक शुरु हो जाएगी विमान सेवा
मुंबई, 13 दिसम्बर (हि.स.)। नाशिक से दिसम्बर के अंत तक एयर डेक्कन के 19 सीटर विमान की सेवा शुरु हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाशिक से विमान सेवा शुरु करने की घोषणा की थी, जिस पर अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरु हो गया था और अब विमान सेवा शुरु होने की तिथि समीप आ गई है।
नाशिक से शुरु होने वाली विमान सेवा का समय पत्रक एक दो दिन में जारी कर दिया जाएगा और आगामी 22 या 23 दिसम्बर को विमान नाशिक से उड़ान भरेगा। इसके लिए एयर डेक्कन ने अफ्रीका से 19 सीटर विमान किराए पर लिया है। बताया जाता है कि गत अनेक वर्षों से नाशिक से विमान सेवा के शुरु होने की घोषणा ही की जा रही थी और नाशिक से विमान के उड़ने में विलंब होता जा रहा था, पर अब वह समय आ गया है जब नाशिक से विमान उड़ान भरने वाला है।
नाशिक से विमान के उड़ान भरने की योजना में लगातार विलंब होने के चलते केंद्र सरकार ने नाशिक की उड़ान योजना को अपनी परियोजना में शामिल कर लिया। नाशिक से विमान सेवा शुरु हो जाने के बाद वह देश के छह प्रमुख शहरों से जुड़ जाएगा।