खबरेमहाराष्ट्र

दो साल में 400 रेलवे स्टेशनों पर लगेगा वाई-फाई: मुख्यमंत्री

मुंबई, =  महाराष्ट्र में 400 रेलवे स्टेशनों पर वर्ष 2018 तक वाई-फाई की सुविधा मुहैया करवाए जाने का निर्णय सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सरकारी आवास वर्षा बंगले पर आयोजित बैठक में लिया है। इस अवसर पर राज्यमंत्री रवींद्र चव्हाण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई स्थापित किए जाने संबंधी काम का जायजा भी लिया। साथ ही इस काम के लिए एक समिति गठित किए जाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया है। बता दें कि भारतीय रेलवे की रेलटेल कंपनी ने गुगल इंडिया के साथ सभी स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा दिए जाने के लिए अनुबंध किया है।

इस अनुबंध के आधार पर महाराष्ट्र में भी सभी रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा दिए जाने का भी अनुबंध किया गया है। सोमवार को वर्षा बंगले पर आयोजित बैठक में महाराष्ट्र में अब तक हुए काम का ब्योरा मुख्यमंत्री को दिया और उन्हें विश्वास दिलाया कि दो साल में प्रदेश के 400 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा स्थापित किए जाने का काम समय पर पूरा कर लिया जाएगा।

बता दें कि मुंबई के कई स्टेशनों पर इस समय वाई फाई सुविधा शुरू की जा चुकी है , जिसका उपभोग युवावर्ग तेजी के साथ कर रहा है। 

Related Articles

Back to top button
Close