दोपहर 3 बजे तक 29 फीसदी मतदान
हमीरपुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के नगर पंचायत सुमेरपुर में मतदान धीमा रहा। बूथों के बाहर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी रही। दोपहर 3 बजे तक नगर पंचायत के एक वार्ड के बूथ में सिर्फ 29 प्रतिशत तक ही वोट पड़े।
जनपद की नगर पंचायत सुमेरपुर में चेयरमैन पद के लिये 36 प्रत्याशी चुनावी समर में है जबकि वार्ड सभासदों के लिये 236 प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे है। यहां बुधवार को वार्ड-4 के पोलिंग बूथ पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ मगर मतदान कार्मिक इतने सुस्त थे कि दोपहर 3 बजे तक केवल 29 प्रतिशत तक ही वोट पड़ सके। पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी ने बताया कि इस बूथ में 1603 मतदाता है जिनमें अभी तक 303 वोट पड़े हैं ।
बूथ के बाहर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी रही लेकिन मतदान धीमी गति से चलने की वजह से मतदाताओं में असंतोष भी देखा गया। इधर हमीरपुर नगर के इस्लामिया इण्टर कालेज में बनाये गये बूथों पर भी मतदाताओं में भारी भीड़ उमड़ी। एक बूथ में तो बिना कोई पहचान पत्र लिये ही वोट डलवाये जाते रहे जबकि अन्य बूथ से बिना पहचान पत्र लाये मतदाताओं को लौटाया गया।