नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के दो लाख, 86 हजार 384 नए मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या तीन लाख, 06 हजार, 357 रही। हालांकि, इसी अवधि में 573 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़, 76 लाख, 77 हजार, 328 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट में मामूली सुधार के साथ यह बढ़कर 93.33 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 लाख, 02 हजार 472 तक पहुंच गया है। दैनिक संक्रमण दर 19.59 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 14 लाख, 62 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 72 करोड़, 21 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।