पटना,सनाउल हक़ चंचल
पटना। दुमका कोषागार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आज लालू प्रसाद यादव पर फैसला दिया जाना है। आपको बता दें कि 19 मार्च 2018 को हुई इस मामले की सुनवाई में फैसले की सुनवाई करते हुए बिहार के पूर्व CM जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया था। इसके अलावा इस मामले में लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया था जिसकी सजा आज सुनाई जाएगी। लालू के साथ-साथ इस मामले के बाकी 18 आरोपियों की भी सजा दी जानी है।
क्या है दुमका कोषागार मामला
दुमका कोषागार से लगभत्रग 13.13 करोड़ की अवैध निकाली के मामाले में 48 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी जिसमें लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्र मुख्या आरोपी थे। ये मामला 1995 से 1996 के बीच का है। बता दें कि चारा घोटाला के 11 मामलों में से 3 पर फैसला आ चुका है जिसमें लालू यादव को सजा हो चुके है जिसके लिए वो रांची की बीरसा मुंडा जेल मे सजा काट रहे हैं।