नई दिल्ली,17 दिसम्बर (हि.स.)। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारतीय दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही सिंधु इतिहास रचने से चूक गईं। यदि वह खिताबी मुकाबलें में जीत दर्ज करतीं तो यह खिताब जीतने वाली वह भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी होतीं।
खिताबी मुकाबले में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और शीर्ष वरीय जापान की अकाने यामागुची ने सिंधु को शिकस्त दी। यामागुची ने सिंधु को 1 घंटे 33 मिनट में तीन सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में 15-21, 21-12, 21-19 से मात दी।
उल्लेखनीय है कि सिंधु से पहले साइना नेहवाल वर्ष 2011 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। हालांकि उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इनके अलावा ज्वाला गुट्टा और वी दीजू की मिश्रित युगल जोड़ी भी 2009 में फाइनल में पहुंची थी लेकिन उन्हें भी खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।