खबरेबिज़नेस

दुनिया की सबसे तेज एक्सचेंज बना बीएसई

मुंबई, 06 नवंबर (हि.स.)। एशिया और भारत के सबसे प्राचीन स्टॉक एक्सचेंज के रूप में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपनी पहचान बनाई है। बीएसई ने एक नया रिकॉर्ड भी अब अपने नाम कर लिया है। बीएसई अब दुनिया का सबसे तेज एक्सचेंज होने का खिताब अपने नाम कर लिया है। 6 माइक्रो सेकंड की स्पीड में कारोबार करनेवाला यह दुनिया का सबसे तीव्रतम एक्सचेंज बन गया है।

बता दें कि बीएसई भारत का प्रमुख विनिमय समूह है और भारतीय पूंजी बाजार को विकसित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। बीएसई हमेशा मूल्यवर्धित जानकारी लाने का प्रयास करता है जो कि पूंजी बाजार पारिस्थितिकी तंत्र के सभी हितधारकों के लिए तेज निर्णय लेने में सक्षम होता है। बीएसई ने स्टॉक एक्सचेंज की कार्यप्रणाली को बेहतर करने और सभी ब्रोकरेज कंम्पनियों व हितधारकों तक सूचनाओं को तत्काल पहुंचाने के लिए अब नई पहल कर रहा है। बीएसई में पंजीकृत सभी कंपनियों को पांच कामकाजी दिनों के भीतर हर महीने नवीनतम जानकारी प्रदान करने का भी निर्देश दिया गया है।

31 अक्टूबर 2017 तक बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,43,71,997 करोड़ रुपये हो गया है। सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 30 सितंबर 2017 को 1,31,81,353 करोड़ रुपये और जून 2017 तक 1,25,25,284 करोड़ रुपये था। इसी तरह बीएसई में 31 अक्टूबर तक पंजीकृत कंपनियों की कुल संख्या 5138 थी, जबकि 30 सितंबर 2017 की 5119 और जून 2017 को 5275 थी। इसी तरह प्रमोटरों के प्रतिज्ञा होल्डिंग के साथ अक्टूबर 2017 में 3055, सितंबर 2017 तक 3060 और जून 2017 तक 3072 कंपनियां बीएसई में सक्रिय थीं, जिनका कुल मूल्य क्रमशः 280754 करोड़, 257972 करोड़ और 2,49,225 करोड़ रहा था। 

Related Articles

Back to top button
Close