Home Sliderदेशनई दिल्ली

दिल्ली से वैष्‍णों देवी के लिए शुक्रवार को चलेगी विशेष रेलगाड़ी

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (हि.स.)। रेलवे आगामी पर्व के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए दिल्‍ली जं. तथा श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाएगा। यह विशेष रेलगाड़ी दिल्ली और कटड़ा के बीच कुल दो फेरे लगाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से शुक्रवार को चलेगी जबकि वापसी सेवा कटड़ा से शनिवार को चलेगी।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि रेलगाड़ी संख्‍या 04033 दिल्‍ली जं.- श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 29 सितम्बर को दिल्‍ली जं. से रात्रि 11.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपह 01.30 बजे श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा पहुँचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्‍या 04034 श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-दिल्‍ली जं. एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 30 सितम्बर को श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा से दोपहर 03.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन प्रात: 05.10 बजे दिल्‍ली जं. पहुँचेगी।

दो वातानुकूलित तीन टीयर, दस द्वितीय श्रेणी शयनयान, छ: जनरल और दो जनरल-कम सामानयान वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी रास्ते में पानीपत, अम्‍बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Related Articles

Back to top button
Close