Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
दलितों के पक्ष में आया आरएसएस
नई दिल्ली (ईएमएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दो टूक कहा है कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम पर आए उच्चतम न्यायालय के निर्णय से उसका कोई संबंध नहीं है।
इस बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है जो आधारहीन व निंदनीय है। संघ के सर कार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी ने कहा कि संघ जाति के आधार पर किसी भी भेदभाव अथवा अत्याचार का सदा विरोध करता है। इस प्रकार के अत्याचार को रोकने के लिए बनाए गए कानून का कठोरता से पालन होना चाहिए। जोशी ने एक बयान जारी कर कहा है कि जाति के आधार पर किसी भी प्रकार के अत्याचार को रोकने के लिए बनाए गए कानूनों का कठोरता से पालन होना चाहिए और समाज का हर वर्ग किसी बहकावे में आए।