खबरेस्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

लंदन, 30 मई (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय में तेज गेंदबाजों कैगिसो रबादा (39 रन पर 4 विकेट) और वायने पार्नेल (43 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने आखिरी मैच गंवाने के बावजूद श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 31.1 ओवर में 153 रन पर ढेर करने के बाद 28.5 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। इस मैच का फैसला उसी समय हो गया था जब इंग्लैंड ने अपने 6 विकेट 5 ओवर तक मात्र 20 रनों पर गंवा दिए थे। एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी टीम ने 6 विकेट पहले 5 ओवर में गंवा दिए।

द. अफ्रीका ने ओपनर हाशिम अमला (55), क्विंटन डी कॉक (34), जेपी डुमिनी (नाबाद 28) और कप्तान एबी डीविलियर्स (नाबाद 27) की शानदार पारियों से मैच एकतरफा अंदाज में समाप्त कर दिया। अमला ने 54 गेंदों पर अपने 33वें अर्धशतक ने 11 चौके लगाए।

Related Articles

Back to top button
Close