थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक को हुई 5 साल की जेल
बैंकॉक, 27 सितम्बर : थाईलैंड के उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को चावल सब्सिडी योजना प्रबंधन में हुई लापरवाही मामले में दोषी पाए जाने पर पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा को पांच साल जेल की सजा सुनाई है । यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
मीडिया के अनुसार फैसला 25 अगस्त को सुनाया जाना था, लेकिन कठोर सजा के डर से यिंगलक थाईलैंड से भागकर अपने भाई व थाईलैंड के पूर्व प्रथानमंत्री ताकशिन शिनावात्रा के दुबई वाले घर में रहने चली गई थीं।
मंत्रालय ने लिखा खत – सिगरेट की दुकान पर ना बिके कोला-कैंडी, ना पीने वाले भी हो जाते हैं आकर्षित
गौरतलब है कि 2011 के आम चुनाव जीतने से सत्ता में आई यिंगलक ने चावल की सब्सिडी योजना शुरू की, जो किसानों के लिए लाभदायक साबित हुई, लेकिन सैन्य सरकार का कहना है था कि इससे अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा है। इसके बाद 2014 में यिंगलक सरकार को सेना ने हटा दिया था। (हि.स.)।