नई दिल्ली, 02 जून = खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। साइना ने मलेशिया की यिंग यिंग ली को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-14 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी की कोशिश करेंगे मनीष पांडेय
साइना ने पहले गेम में 7-8 से पिछड़ने के बाद लगातार 12 अंक लिए और 21-11 पर पहला गेम समाप्त कर दिया। दूसरे गेम में साइना ने शुरुआत से लेकर अंत तक बढ़त बनाई रखी और क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं, जहां उनका मुकाबला जापान की हारुको सुजुकी से होगा। साइना इस जापानी खिलाड़ी से पहली बार भिड़ेंगी। इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को मात्र 25 मिनट में 21-15, 21-10 से पीटकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था।