खबरेस्पोर्ट्स

ड्रेसिंग रूम से मिले सुझाव ने सुपर ओवर फेंकने की हिम्मत दी- बुमराह

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल 10 में मुम्बई को सुपर ओवर में जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि ड्रेसिंग रूम से मिले सुझाव ने उन्हें सुपर ओवर फेंकने की हिम्मत दी। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका था जब मैं सुपर ओवर फेंक रहा था, 11 रन होने के कारण हमेशा दबाव रहता है। उस समय आप अपने सिर को शांत करते हो और नकारात्मक चीजों में ध्यान नहीं देते जो आपको करनी होती हैं। इसलिए सिर्फ सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और जो प्लान मैंने बनाए थे उसपर ध्यान दे रहा था।

आईपीएल टी20 डॉट कॉम को दिए एक साक्षात्कार में बुमराह ने कहा कि जब हमारे लगातार विकेट गिर रहे थे तो हमेशा दबाव रहता है। और यह काफी करीबी मैच था। और ऐसी चीजें क्रिकेट में अक्सर होती हैं। इसलिए मैं खुश था कि हम जीत वाले छोर पर थे।”

बुमराह ने इन सालों में अपने ज्यादा कुशल गेंदबाजी पार्टनर लसिथ मलिंगा से बहुत कुछ सीखा है। मलिंगा के साथ इस बात को लेकर बुमराह ने कहा, “मैं ऐसे प्रेक्टिश नहीं करता जैसे मलिंगा जूतों को रखकर करते हैं। मैं उनके साथ यॉर्कर लगातार डालने की प्रेक्टिस करता हूं लेकिन मैं हमेशा जब भी प्रेक्टिस सेशन में भाग लेता हूं तो मेरे लिए डेथ बॉलिंग सेशन जरूर होता है। क्योंकि ये महत्वपूर्ण है। इस बार मैंने गुजरात के लिए घरेलू मैचों में गेंदबाजी की और अब मुंबई के लिए कर रहा हूं तो मुझे प्रेक्टिश करनी होती है।”

IPL : दिल्ली का सामना पंजाब से, दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की जंग

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात लायंस ने जहां 153/9 का स्कोर बनाया तो जवाब में मुंबई इंडियंस भी 153 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मैच टाई पर समाप्त हुआ। टी20 के नियम के मुताबिक सुपर ओवर के लिए दोनों टीमें तैयार हुईं। मुंबई इंडियंस ने सुपर ओवर में कायरॉन पोलार्ड के एक छक्के और एक चौके की मदद से 11 रन बनाए और गुजरात लायंस को 12 रन बनाने का लक्ष्य दिया। लेकिन गुजरात लायंस के दोनों बल्लेबाज एरन फिंच और ब्रैंडन मैक्कलम जसप्रीत बुमराह की स्लोअर, और यॉर्कर गेंदों पर स्ट्रोक नहीं लगा पाए और ओवर से सिर्फ 6 रन ही बना सके और इस तरह उनकी टीम मैच हार गई।

Related Articles

Back to top button
Close